अजमेर : जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा आये अजमेर, जिला औषधि भण्डार एवं जनाना चिकित्सालय का किया निरीक्षण

जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने सोमवार को जिला औषधि भण्डार एवं राजकीय जनाना चिकित्सालय का निरीक्षण किया।


     देथा ने जिला औघधि भण्डार का निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। भुगतान प्रक्रिया एवं दवाओं के परिवहन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। कार्मिकों को प्रत्येक चिकित्सालय में निर्धारित समय पर दवाओं की सप्लाई देने के लिए पाबंद किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।


 उन्होंने राजकीय जनाना चिकित्सालय का भी निरीभ्क्षण किया इस दौरान जांच के लिए आवश्यक सीबीसी मशीन तथा अतिरिक्त सोनोग्राफी मशीन की खरीद के लिए भी निर्देश प्रदान किए। चिकित्सालय की सेवाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मरीजों एवं परिजनों से फीडबेक भी लिया।


     इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नित्या केउपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.के.सोनीअतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा,  जिला औषधि भण्डार अधिकारी डॉ. मोहित देवलजनाना चिकित्सालय प्रभारी डॉ. पूर्णिमा पचौरी उपस्थित थे।